Jo Tu Na Mila - Cover

क्यूँ दिया दर्द हमें, हम आज तलक ना समझे
बुरे हैं क्या इतने तुम आ ना सके जो मिलने?
तू हम को भूल गया, बस यार हम ही पागल थे
सोचा तुम्हें जो रात-दिन

जो तू ना मिला मुझे, जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बताऊँगा? दिल को क्या बताऊँगा?
जो तू ना मिला मुझे, जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बताऊँगा? दिल को क्या बताऊँगा?

कल थे यहीं, क्यूँ अब नहीं तुम और मैं साथ दोनों?
क्या मिल गई तुम को ख़ुशी होके जुदा ये तो बोलो?

प्यार था, वक़्त नहीं जो बीत गया दो पल में
तू बनके याद रहे, फ़रियाद रहेगा दिल में
क्यूँ अब एक लफ़्ज़ नहीं दिल कहने की हालत में?
सोचा, कहूँगा एक दिन

जो तू ना मिला मुझे, जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बताऊँगा? दिल को क्या बताऊँगा?
जो तू ना मिला मुझे, जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बताऊँगा? दिल को क्या बताऊँगा?



Credits
Writer(s): Asim Azhar, Hasan Ali, Kunaal Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link