Ghoome

थोड़ा मैं बिखर गया, थोड़ा सा बाक़ी
थोड़ा सा जी लिया, और थोड़ा बाक़ी
उड़ना चाहूँ मैं, चलना है बाक़ी
सपने देखूँ, सोना है बाक़ी

घूमे, घूमे, घूमे, घूमे
मन मेरा दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ
घूमे, घूमे, घूमे, घूमे
मन मेरा दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ

दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ
दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ

थोड़ा है पा लिया, थोड़ा सा बाक़ी
थोड़ा सा सच कहा, थोड़ा सा बाक़ी
बोलना चाहूँ मैं, सोचना बाक़ी
रुकना चाहूँ मैं, मंज़िल है बाक़ी

घूमे, घूमे, घूमे, घूमे
मन मेरा दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ
घूमे, घूमे, घूमे, घूमे
मन मेरा दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ

घूमे, घूमे, घूमे, घूमे
मन मेरा दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ
घूमे, घूमे, घूमे, घूमे
मन मेरा दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ

दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ
दाएँ-बाएँ, दाएँ-बाएँ



Credits
Writer(s): Vismay Patel
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link