Savera

जब किसी और की होगी ख़ता
तू तेरे दिल को यूँ दे ना सज़ा
रो के तू अपना दिल ना जला
तू तेरे दिल को यूँ दे ना सज़ा

होगी तुझ से ही तेरी सुबह
यही कहता है तेरा ख़ुदा
रूठ ना ख़ुद से, तू मान जा
यही कहता है मेरा ख़ुदा

भूल जा तू सारे ग़म फिर
ढूँढ ले जीने की एक वजह
रस्ता है तेरा मुश्किल
तू ही हमसफ़र है तेरा

जागेगी तेरी क़िस्मत
आने वाला सवेरा तेरा, हाँ
आने वाला सवेरा तेरा
आने वाला सवेरा तेरा, hmm-mmm



Credits
Writer(s): Gurashish Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link