Labon Se Baat - The Ghazal

लबों से बात करो या लबों को मिल जाने दो
लबों से बात करो या लबों को मिल जाने दो

साँसें रुक जाएँ कहीं, दिल बदल जाए कहीं
साँसें रुक जाएँ कहीं, दिल बदल जाए कहीं
लबों का जो काम है, आज इन्हें कर जाने दो
लबों से बात करो या लबों को मिल जाने दो

ये महताब रोज़ आता है
कभी आधा, कभी उजड़ा, कभी ये पूरा है

इश्क़ कुछ ऐसा ही है, मानो कुछ ऐसा ही है
इश्क़ कुछ ऐसा ही है, मानो कुछ ऐसा ही है
इश्क़ ये आज हमें अपना पूरा कर जाने दो
लबों से बात करो या लबों को मिल जाने दो
लबों से बात करो या लबों को मिल जाने दो

साँसें रुक जाएँ कहीं, दिल बदल जाए कहीं
साँसें रुक जाएँ कहीं, दिल बदल जाए कहीं
लबों का जो काम है, आज इन्हें कर जाने दो
लबों से बात करो या लबों को मिल जाने दो
लबों से बात करो या लबों को मिल जाने दो



Credits
Writer(s): Priya Saraiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link