Tere Saath

तू ख़ुश रहे मेरे लिए
बस इतना काफ़ी है
मुस्कुरा लेता हूँ
जब तू नज़र आती है

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे
तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे
ज़िंदगी से ज़िंदगी का वास्ता रहे

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे
तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे

तेरी गली से रास्ते बनाते हम
मुझसे नज़रें ना मिलें, सर झुकाते हैं हम
ढाए हैं सितम इतने अपने दिल पर
असर करता अब तो ज़हर भी है कम
ज़हर भी है कम

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे
तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे
ज़िंदगी से ज़िंदगी का वास्ता रहे

तेरे साथ रहूँ, तू रहे, ना रहे
तेरा दर्द सहूँ, तू कहे, ना कहे



Credits
Writer(s): Rajat Nagpal, Kashi Kashyap, Mukesh Mishra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link