Shyama Aan Baso

श्यामा, आन बसों वृंदावन में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में
श्यामा, आन बसों वृंदावन में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में

श्यामा, रस्ते में बाग़ बना जाना
फूल बीनूँगी तेरी माला के लिए
हो, श्यामा, रस्ते में बाग़ बना जाना
फूल बीनूँगी तेरी माला के लिए

तेरी बाट निहारूँ कुंजन में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में
श्यामा, आन बसों वृंदावन में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में

हो, श्यामा, मुरली मधुर बजा जाना
मोहे आ के दरस दिखा जाना
श्यामा, मुरली मधुर बजा जाना
मोहे आ के दरस दिखा जाना

तेरी सूरत बसी है अखियन में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में

श्यामा, वृंदावन में आ जाना
आकर के रास रचा जाना
हो, श्यामा, वृंदावन में आ जाना
आकर के रास रचा जाना

सूनी गोकुल की गलियन में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में
श्यामा, आन बसों वृंदावन में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में

मेरी उमर बीत गई गोकुल में
मेरी उमर बीत गई गोकुल में



Credits
Writer(s): Public Domain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link