Vande Bharatam

वन्दे, ओ
वन्दे, ओ
वन्दे, ओ
वन्दे, ओ

तेरे आसमाँ पे चंद्रमा हर-दम रहे क़ाएम
झुकने नहीं देंगे कभी, माँ, शीश तेरा हम
तेरे आसमाँ पे चंद्रमा हर-दम रहे क़ाएम
झुकने नहीं देंगे कभी, माँ, शीश तेरा हम

वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्
वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्
ओ, वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्
वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्

हाँ, मर-मिटेंगे हम अगर भारत का ये आदेश है
ज़िंदगी प्यारी है, लेकिन सबसे प्यारा देश है
आख़िरी हिचकी तलक ये प्यार ना हो कम
झुकने नहीं देंगे कभी, माँ, शीश तेरा हम

वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्
वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्

परवरिश दी है हमें, ऐ माँ, दुआओं ने तेरी
लोरियाँ गाके सुलाया है हवाओं ने तेरी
हो, कोई बेटा कैसे देखे माँ की आँखें नम
झुकने नहीं देंगे कभी, माँ, शीश तेरा हम

वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्
वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्
ओ, वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्
वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्

आए सरहद से ख़बर तो जश्न करना, साथियों
आए सरहद से ख़बर तो जश्न करना, साथियों
वीरता का धर्म है माटी पे मरना, साथियों
जब हो तिरंगे का कफ़न तो मौत का क्या ग़म
झुकने नहीं देंगे कभी, माँ, शीश तेरा हम

वन्दे, ओ (वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्)
वन्दे, ओ (वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्)
वन्दे, ओ (ओ, वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्)
वन्दे, भारतम् (वन्दे, वन्दे, वन्दे भारतम्)



Credits
Writer(s): Arkapravo Mukherjee, Manoj Muntashir Shukla
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link