Yeh Zindagi Kya Hai

ज़िंदगी क्या है?
Hmm, hmm, hmm, hmm, hmm
La, la, la, la, la

ज़िंदगी क्या है, यादों की बारात, ज़ख़्मों की बारात
ज़िंदगी क्या है, यादों की बारात, ज़ख़्मों की बारात
कुछ देखे और कुछ अनदेखे सपनों की बारात
ज़िंदगी क्या है, यादों की बारात, ज़ख़्मों की बारात

कौन कहाँ पर मिल जाए और कौन कहाँ खो जाए
कौन कहाँ खो जाए
करवट बदले वक़्त ये ऐसे, क्या से क्या हो जाए
क्या से क्या हो जाए

ग़म के मोड़ पे आकर ठहरे ख़ुशियों की बारात
ज़िंदगी क्या है, यादों की बारात, ज़ख़्मों की बारात

ऐसी भी होती हैं दिल में दर्द-भरी कुछ यादें
दर्द-भरी कुछ यादें
दिल मचले तो बन जाती हैं होंठों पर फ़रियादें
होंठों पर फ़रियादें

और दुनिया ये समझे, ये है नग़्मों की बारात
ज़िंदगी क्या है, यादों की बारात, ज़ख़्मों की बारात

ज़ख़्मों की बारात
ज़ख़्मों की बारात



Credits
Writer(s): Kalyanji-anandji Kalyanji-anandji
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link