Tu Lajawab Bemisal (From "Hum Dono")

उई, तौबा

तू लाजवाब, बेमिसाल, दिलबर यार, दिलबर जानी
क्या मैं? क्या प्यार मेरा? हैं तेरी मेहरबानी
तू हैं तो ज़िन्दगी हैं, ख़ाक हैं वरना ये ज़िंदगानी

तू लाजवाब, बेमिसाल, दिलबर यार, दिलबर जानी
क्या मैं? क्या प्यार मेरा? हैं तेरी मेहरबानी
तू हैं तो ज़िन्दगी हैं, ख़ाक हैं वरना ये ज़िंदगानी

छोड़ो इशारे (क्यूँ? क्यूँ?) बोलो ज़ुबाँ से (क्या?)
तुमने ये बातें (हाँ-हाँ) सिखी कहाँ से? हो-ओ
छोड़ो इशारे बोलो ज़ुबाँ से
तुमने ये बातें सिखी कहाँ से?

ये तो तेरे प्यार का कमाल हैं, सनम
दुनिया बदल गई हैं, बदला जहाँ यानी
ये मेरी मस्तियाँ हैं, सारी तेरी प्यार की निशानी

हो, तू लाजवाब, बेमिसाल, दिलबर यार, दिलबर जानी
क्या मैं? क्या प्यार मेरा? हैं तेरी मेहरबानी
तू हैं तो ज़िन्दगी हैं, ख़ाक हैं वरना ये ज़िंदगानी

लहरा के आया (क्या?) मौसम सुहाना (अच्छा)
दिल की लगी का (अहा) आया ज़माना
लहरा के आया मौसम सुहाना
दिल की लगी का आया ज़माना

लेके आया प्यार ये बहार का समाँ
दिल में ना प्यार हो तो, क्या है ये रुत सुहानी?
दिल में ना हो मोहब्बत तो, भला किस काम की जवानी

तू लाजवाब, बेमिसाल, दिलबर यार, दिलबर जानी
क्या मैं? क्या प्यार मेरा? हैं तेरी मेहरबानी
तू हैं तो ज़िन्दगी हैं, ख़ाक हैं वरना ये ज़िंदगानी

कुछ मिल गया हैं (हाँ), कुछ खो गया हैं (क्या?)
ये मुझको जाने (एहे) क्या हो गया हैं
कुछ मिल गया हैं, कुछ खो गया हैं
ये मुझको जाने क्या हो गया हैं

तूने मुझे मेरी जाँ हैरान कर दिया
सीरत नई-नई हैं, सूरत मगर पुरानी
मेरे दिल में, मेरे होंठो पे तेरे प्यार की निशानी

हो, तू लाजवाब, बेमिसाल, दिलबर यार, दिलबर जानी
क्या मैं? क्या प्यार मेरा? हैं तेरी मेहरबानी
तू हैं तो ज़िन्दगी हैं, ख़ाक हैं वरना ये ज़िंदगानी
तू लाजवाब, बेमिसाल, दिलबर यार, दिलबर जानी



Credits
Writer(s): Anand Bakshi, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link