Ram Ji Ke Naam Ka Pikar Pyala

राम जी के नाम का...
राम जी के नाम का पीकर प्याला
(राम जी के नाम का पीकर प्याला)
राम जी के नाम का पीकर प्याला

नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
(नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला)

बजरंग बाला, बजरंग बाला
बजरंग बाला, बजरंग बाला

पाँवों के घुँघरू छन-छन छनकते
(पाँवों के घुँघरू छन-छन छनकते)
कानों के कुंडल लच-लच लचकते
(कानों के कुंडल लच-लच लचकते)

पाँवों के घुँघरू छन-छन छनकते
कानों के कुंडल लच-लच लचकते

राम जी के नाम का...
राम जी के नाम का ओढ़ दुशाला
(राम जी के नाम का ओढ़ दुशाला)

नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
(नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला)

बजरंग बाला, बजरंग बाला
बजरंग बाला, बजरंग बाला

कभी मारे ठुमका कमरिया हिला के
(कभी मारे ठुमका कमरिया हिला के)
कभी मारे ठुमका नज़रिया मिला के
(कभी मारे ठुमका नज़रिया मिला के)

कभी मारे ठुमका कमरिया हिला के
कभी मारे ठुमका नज़रिया मिला के

लिए हाथ अपने में...
लिए हाथ अपने में सोटा निराला
(लिए हाथ अपने में सोटा निराला)

नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
(नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला)

बजरंग बाला, बजरंग बाला
बजरंग बाला, बजरंग बाला

कभी दोनों हाथों से चुटकी बजाते
(कभी दोनों हाथों से चुटकी बजाते)
कभी राम जी का जयकारा लगाते
(कभी राम जी का जयकारा लगाते)

कभी दोनों हाथों से चुटकी बजाते
कभी राम जी का जयकारा लगाते

बजा रहे मंजीरा...
बजा रहे मंजीरा और खड़ताला
(बजा रहे मंजीरा और खड़ताला)

नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
(नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला)

बजरंग बाला, बजरंग बाला
बजरंग बाला, बजरंग बाला

जो देखे छवि को, वो देखत रह जाए
(जो देखे छवि को, वो देखत रह जाए)
बात हक़ीक़त अनाड़ी बताए
(बात हक़ीक़त अनाड़ी बताए)

जो देखे छवि को, वो देखत रह जाएँ
बात हक़ीक़त अनाड़ी बताए

गाए Mukesh...
गाए Mukesh पानीपत वाला
(गाए Mukesh पानीपत वाला)

नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
(नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला)

राम जी के नाम का...
राम जी के नाम का पीकर प्याला
(राम जी के नाम का पीकर प्याला)

नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला
(नाच रहे मस्ती में बजरंग बाला)

बजरंग बाला, बजरंग बाला
बजरंग बाला, बजरंग बाला



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link