Thaam Lo

थाम लो, रुक जाओ ना, प्यार में बह जाओ ना
थाम लो, रुक जाओ ना, बिन कहे कह जाओ ना
दिल से दिल की है गुज़ारिश, तुम यहीं रह जाओ ना

थाम लो, रुक जाओ ना, प्यार में बह जाओ ना
थाम लो, रुक जाओ ना, साँसों में बस जाओ ना
दिल से दिल की है गुज़ारिश, तुम यहीं रह जाओ ना
थाम लो, रुक जाओ ना...

क़तरा-क़तरा बरसेगा
दिल तुझको प्यार करेगा
इश्क़ का इज़हार करेगा
दूर ना जा

थोड़ी कर ले मनमानी, थोड़ी सी कर नादानी
ज़िंदा है, ज़िंदगी पर बिन तेरे है ख़ाली-ख़ाली
तुझको कैसे जाने दूँ, क्या चाहूँ, क्या समझाऊँ
बाँहों में तू हो और तेरी बाँहों में मैं रह जाऊँ

तुम लबों से इन लबों को प्यार से सहलाओ ना
थाम लो, रुक जाओ ना...



Credits
Writer(s): Kunwar Juneja, Rane
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link