Pike Ram Naam Ka Pyala

(जय, जय, जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय श्री राम)
(जय, जय, जय, जय, जय, जय)
(जय, जय, जय, जय हनुमान)

पीके राम नाम का प्याला
पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला

(पीके राम नाम का प्याला)
(अरे, नाचे बजरंग बाला)

ऐसा भक्त ना देखा कोई
ऐसा भक्त ना देखा कोई
भक्तों में भक्त निराला
(जय हो, जय हो, जय हो, जय हो)
(जय हो, जय हो, जय हो)

पीके राम नाम का प्याला
पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला

(पीके राम नाम का प्याला)
(अरे, नाचे बजरंग बाला)
हो, पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला

सिंदूर से लालों-लाल हुए, भक्ति में मालों-माल हुए
(सिंदूर से लालों-लाल हुए, भक्ति में मालों-माल हुए)
सिंदूर से लालों-लाल हुए, भक्ति में मालों-माल हुए
बजे डंका अंजनी-लाला का, मेरे बाबा बड़े कमाल हुए
(मेरे बाबा बड़े कमाल हुए, मेरे बाबा बड़े कमाल हुए)

गले पटका राम का डाला
गले पटका राम का डाला
अरे, नाचे बजरंग बाला

(पीके राम नाम का प्याला)
(अरे, नाचे बजरंग बाला)
पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला

क्या कहना शिव अवतारी का, इस राम प्रभु के पुजारी का
(क्या कहना शिव अवतारी का, इस राम प्रभु के पुजारी का)
क्या कहना शिव अवतारी का, इस राम प्रभु के पुजारी का
संकट हरने को आया है, ये बाबा दुनिया सारी का
(ये बाबा दुनिया सारी का, ये बाबा दुनिया सारी का)

जपे राम-नाम की माला
जपे राम-नाम की माला
अरे, नाचे बजरंग बाला

(पीके राम नाम का प्याला)
(अरे, नाचे बजरंग बाला)
पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला

ऐसा ना राम दीवाना है, गुण गाए सकल जमाना हैं
(ऐसा ना राम दीवाना है, गुण गाए सकल जमाना हैं)
ऐसा ना राम दीवाना है, गुण गाएँ सकल जमाना हैं
Mukesh हुआ बलहारी है, भजनों से इसे रिझाना है
(भजनों से इसे रिझाना है, भजनों से इसे रिझाना है)

Meher इसका मतवाला
Meher इसका मतवाला
अरे, नाचे बजरंग बाला

(पीके राम नाम का प्याला)
(अरे, नाचे बजरंग बाला)
पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला

ऐसा भक्त ना देखा कोई
ऐसा भक्त ना देखा कोई
भक्तों में भक्त निराला
(जय हो, जय हो, जय हो, जय हो)
(जय हो, जय हो, जय हो)

पीके राम नाम का प्याला
पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला

(पीके राम नाम का प्याला)
(अरे, नाचे बजरंग बाला)
हो, पीके राम नाम का प्याला
अरे, नाचे बजरंग बाला



Credits
Writer(s): Ram Mehar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link