Chandni - Slowed & Reverb

ये आसमां तेरे पैरों में है
तू मेरी जान मेरे खैरों में है
तेरा रंग है लाल ढलते सूरज का जैसे
इतना खूबसूरत कोई लगता है कैसे

आजा मैं बताऊँ तुझे क्या रखा
मैने तेरा नाम नशा रखा
ओ जब जब बोले मुझे लगता है यूँ
जैसे कोई गाए रागनी

हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी

चाहे पागल दीवाना आवारा है तू
पर मेरा मेरी जान सहारा है तू
हाय तेरी नजर की हाय मारी हूँ मैं
और मेरे होंठों का मारा है तू

दिल करे मेरा के ऐसा बन जाए मंज़र
तुझको चूमना है यार समंदर के अंदर
आजा रोज़ आया कर सीखा करें
समंदर के पानी को मीठा करें
तेरे होंठों की लाली को लेके सनम
गालों पे लगाए चाँदनी

हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी

हाय कैसी तेरी नज़र पड़ी
ये हो गया है क्या
बन गया हूँ शायर मैं
शायर नहीं था

ओ चल मेरा हाथ फड़ यार चलिए
आजा आजा बद्दला तों पार चलिए
ओ बत्तियाँ बुझा दियाँ चन दियाँ ने
एक दूजे उत्ते जिस्माँ नू और जलिए

जब एक दूजे को हम दोनो नज़रों से खाएंगे
जलने वाले लोग जानी और जलाएंगे
लोका दीयाँ नज़राँ ने कलियाँ ने
दूर दूर कर दें वालियाँ वे
जानी जानी जानी जानी जानी तुझे
तभी लोगों से छुपाए चाँदनी

हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी
हम तुझको सनम ओ सनम इतना चाहेंगे
जैसे चाँद को चाँद को चाहे चाँदनी



Credits
Writer(s): Nitesh Shivam Yadav
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link