JALWA

Yeah, yeah
Yeah, yeah
Yeah, yeah
Yah, yah, yah, yah

काटे काट मेरे दिल पे ज़ुबान है
भेदे दिल ये ऐसा कमान है
साला पूछूँ, आज किसका ख़याल है?
रेतों की रानी है, क़िस्से कमाल हैं

सुरमई भरी वो है भला
देख के उसको ज़माना जला
माया का जाल है उसकी कला
उसके इशारों पे मैं हूँ चला

जब वो चले, संसार झुके
जब वो मुड़े, तरनी बहे
जब हाथ उठाए, आँधी रुके
जब पलकें झुकाए तो वक़्त रुके

डरता-करता फिर भी है मेरा मन
नाम सुन के बढ़ जाए धड़कन
मिट्टी पे पड़ें जब उसके क़दम
कर दे सख़्त ज़मीं को फिर से नरम

जल्वा, तेरी आँखों का देख ये जल्वा
मुझे पास बुला, मत शरमा
तेरी याद में रोज़ हूँ जलता
दिखा दे तू अपना जल्वा

तेरी आँखों का देख ये जल्वा
मुझे पास बुला, मत शरमा
तेरी याद में रोज़ हूँ तड़पा
दिखा दे तू अपना

समंदर के जैसी बढ़ती लहर
बवंडर के जैसी ढाती कहर
सोने सा चमके है उसका बदन
छू दे तो अमृत बन जाए ज़हर

असली है चेहरा, उसे सब है पता
जाल है गहरा, उससे कुछ ना छुपा
दिल है जो ठहरा, उसे नहीं है पता
क्या तेरी माया, ज़रा मुझे भी बता

ढूँढूँ मैं उसको कहाँ?
होंठों पे जिसके है लिपटा जहाँ
इतना दर्द क्यूँ मैंने सहा?
जब मिलने ही थे दोनों जहाँ

रुक गई मेरी साँस भी
महसूस करने की भी आस भी
खुल जा मुझमें जैसे चाशनी
कट गई है साली रात भी

जल्वा, तेरी आँखों का देख ये जल्वा
मुझे पास बुला, मत शरमा
तेरी याद में रोज़ हूँ जलता
दिखा दे तू अपना जल्वा

तेरी आँखों का देख ये जल्वा
मुझे पास बुला, मत शरमा
तेरी याद में रोज़ हूँ तड़पा
दिखा दे तू अपना



Credits
Writer(s): Wily Frenzy
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link