Bounce

वो बोले अपने आप को तु समझता क्या है?
मैं बोला वो जो तुझे ना कभी समझ आता है
मैं लेता नहीं उधार और तेरा चलता खाता है
किसका किससे चल रहा तेरे पास हर एक data है
Bro मुझे लगता तु पड़ोस वाली aunty हैं
जो बस चुगली वुगली करने में माहिर है
इतना ध्यान लगाता तु पढ़ाई में तो
इस साल भी ना घिसता गांड बारवीं में
मौज मस्ती हाॅं मैं दिन भर करू
पहले जैसे अब ना mixed up करू
ना मैं fancy बंदा simple रहूं
बिना bell के तेरा jingle करू
बिना बात के बंदों को मैं trigger करू
करू जब भी कुछ तो मैं bigger करू
इनके किए कराए पे सारा कीचड़ करू
पहले पीतल भरू और फिर मैं शीतल रहूॅं

करो bounce करो bounce करो bounce
करो bounce करो bounce करो bounce
Wrong side issa vibe new sound
करो bounce करो bounce करो bounce
(×2)

मेरी height छोटी रह गई तेरी सोच की तरह
तु गंदा गंदा करता बिलकुल शौच की तरह
Trend follow ना मैं करू इस दौर की तरह
मेरी हटके सबसे lane चलता don की तरह
Friend circle इतना छोटा कोई टीक ही नहीं पाता
औरों की छोड़ो मैं खुद भी Fit ही नहीं आता
Problem इतने उंगलियों से गिन ही नहीं पाता
I'm talking shit और मुझे घिन्न भी नहीं आता
बचपन में सुनते थे yoyo
पर अब बड़े हो गए मज़ा नहीं वो तो
अब बंदी बाज़ी और सपने देखें oyo के
पर मैं नहीं वैसा बिलकुल no no
मत दिखाओ मुझे ये झूठी देख भाल
बस बताओ क्या है मुझसे काम वाम
ज़रूरत में ना हाज़िर होता एक बंदा
और अपनी बारी में आ जाते निकलवाने हर काम
मुक्का मार तेरी नाक तोड़ दूं
सारा का सारा गुस्सा यहीं पे निचोड़ दूं
Product जो भी दूं हमेशा मैं जी तोड़ दूं
असली माल मेरी जान जाली ना सोच तु
मौसम गर्मी का
ये ले bro तरबूज़ खा
पसंद नहीं खरबूजा
तो उधर सर खुजा
Cement ambuja
जैसी streak टूटे ना
आम हैं पास चूसेगा?
छोड़ तु वहीं गू खा जा

करो bounce करो bounce करो bounce
करो bounce करो bounce करो bounce
Wrong side issa vibe new sound
करो bounce करो bounce करो bounce
(×2)



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link