Thoda Waqt Aur

थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा
थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा

थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा
थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा

ऐसे दिल तोड़ के मेरा
आप क्या पाइएगा
ऐसे दिल तोड़ के मेरा
आप क्या पाइएगा

थोड़ा वक़्त, थोड़ा वक़्त
थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा
थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा

ज़िन्दगी में बड़े रंज-ओ-ग़म है
चाहतों वाले मौसम कम है
ज़िन्दगी में बड़े रंज-ओ-ग़म है
चाहतों वाले मौसम कम है

ऐसे लम्हे मिलते है नसीब से
ऐसे लम्हे मिलते है नसीब से
आओ देखे तुमको करीब से

मुझसे मुँह मोड़के
मुझसे मुँह मोड़के
आप पछताइएगा

थोड़ा वक़्त, थोड़ा वक़्त
थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा
थोड़ा वक़्त और गुज़ारिए
फिर चले जाइएगा



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shamir Tandon
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link