Mere Bappa Morya

श्री गणेशाय नमः

(जय हो, जय हो, जय हो गणेशा)
(जय हो, जय हो, जय हो)
(जय हो, जय हो, जय हो गणेशा)
(जय हो, जय हो, जय हो)

सारा जहाँ जिसके चरणों में है
रहता है वो हर जगह
हर कोई उसको ना देख सके
दुख सबका हरता यहाँ

उसपे भरोसा है ये
विघ्नों को हरता है ये
जब भी ये दिल उसे पुकारे

ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे

(जय हो, जय हो, जय हो गणेशा)
(जय हो, जय हो, जय हो)
(जय हो, जय हो, जय हो गणेशा)
(जय हो, जय हो, जय हो)

सृष्टि के नाम से पहले तेरा ही तो वास था (तो वास था)
इस जग में कोई ऐसा नहीं, जिसकी तुझमें हो ना आस्था (आस्था)
क्या ज़मीं-आसमाँ, तेरे हैं दोनों जहाँ (मोरया)

तेरी सब तू ही जाने
दिल से तुझको ही माने
तेरी ही गूँजे जय जयकारे

ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे

हो, जो भी तेरी शरणों में आए
तूने सँभाला उसे
कोई फ़िकर यहाँ कैसे करे भला
हो तेरा सहारा जिसे (मोरया)

Hmm, तू ही है सबका दाता
कष्टों को तू ही मिटाता
तेरी हो जाए जो कृपा रे

ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे
ओ, मेरे बप्पा मोरया रे

(जय हो, जय हो, जय हो गणेशा)
(जय हो, जय हो, जय हो)
(जय हो, जय हो, जय हो गणेशा)
(जय हो, जय हो, जय हो)



Credits
Writer(s): Ashish Khandal, Vinu Sangwan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link