MOMO - Gum

Gum

शुरू किया वो सफर, मंजिल की ओर
जिसका न था कोई नाम और पता

मैं अनजान परिंदा यूं उड़ चला
उन आसमानों में फिर एक दफा

नाते सारे तोड़ के खुद को खोजने
निकल पड़ा

परे हो कर मैं खुशी और गम से हूं चल पड़ा

इक नई राह पर गलतियां पुरानी वो
हां भुला कर हूं मैं बढ़ा

ना ही हमराही है साथ देने को यहां
मुझे पता

टिमटिमाते हुए ये जो तारे
झूठे हैं वो सारे के सारे
रोशनी बस यहां तक है पहुंचे
वो ना आए यहां तक बेचारे

ये जगमगाते सितारों की रोशनी
सुबह होते ही यूं गुम हो गई

मंजिल का रास्ता भटक सा गया
जो था ना मुझको पहले से पता

नए रास्ते पे मैं मंजिल बनाने को
हूं चल पड़ा



Credits
Writer(s): Momo
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link