Toh Phir Aao

तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

दिल बादल बने, आँखें बहने लगें
आहें ऐसे उठें जैसे आँधी चले
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

हो, आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
हो, आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ, हो

ग़म ले जा तेरे, जो भी तूने दिए
या फिर मुझको बता, इनको कैसे सहें
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

हो, आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
हो, आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ, हो

अब तो इस मंज़र से मुझको चले जाना है
जिन राहों में मेरा यार है, उन राहों को मुझे पाना है
तो फिर आओ, मुझको सताओ
तो फिर आओ, मुझको रुलाओ

हो, आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ, आ भी जाओ
हो, आ भी जाओ, आ भी जाओ
आ भी जाओ, हो



Credits
Writer(s): Sayeed Quadri, Mustafa Zahid
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link