Bhula Du

तू चाहता नहीं तो ना तुझसे मिलूँगा
ना तेरी गली की तरफ़ रुख़ करूँगा

तू चाहता नहीं तो ना कुछ भी कहूँगा
ना होंठों से अपने उफ़ भी करूँगा

ये हर बात तेरी है मंज़ूर मुझको
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको
मगर ये ना कहना कि ना चाहूँ मैं तुझको
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

कभी ख़्वाब तेरे जो आँखों में आएँ
तो कह दूँगी उनसे कहीं और जाएँ
कभी बात तेरी जो लब कर ना चाहें
तो कह दूँगी उनसे रुकें, ठहर जाएँ

इजाज़त ये दे-दे निगाहों को मेरी
कहीं दूर से मैं तुझे देख लूँगा
तुझे देख लूँगा, तुझे देख लूँगा (तुझे देख लूँगा)

ज़रा तो सुकूँ दे बेचैन दिल को
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

जुदा होके तुझसे मैं ऐसे जियूँगी
हों पलकों में आँसू, मगर मैं हँसूँगी
करूँ क्या? मुक़द्दर है मुझसे ख़फ़ा सा

भले नाम दे-दे तू मुझे बेवफ़ा का
ये इल्ज़ाम भी है मंज़ूर मुझको
मगर ये ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको

ना कहना कि भुला दूँ मैं तुझको



Credits
Writer(s): Payal Dev
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link