Kanhaiya Twitter Pe Aaja

जय कन्हैया लाल की

प्रणाम, मेरे भक्तों
मेरे भक्तों नहीं
कन्हैया के भक्तों
प्रणाम, प्रणाम

पाय लागी माँ जी
बच्चों को यहाँ पर sound system से दूर रखें
Are you ready?
Three, go!

हो, दे-दे दर्शन फिर एक बार (फिर एक बार)
द्वारे आया Bhajan Kumar (Bhajan Kumar)
हो, दे-दे दर्शन फिर एक बार (फिर एक बार)
द्वारे आया Bhajan Kumar

कष्ट से उद्धार कर दे, आज बेड़ा पार कर दे
ज़िंदगी सरल और (होय) ऊँचे विचार कर दे (होय)
Follower तेरे सारे मिल के तुझे पुकारे
इनकी ख़बर लेने आ, आ, आ, आ, आ, आ, आ, आ, आजा

कन्हैया Twitter पे आजा (आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा (बना जा)
कन्हैया Twitter पे आजा (आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा (बना जा)

सवालों से भरा ये मन है मेरा
तू आके ज़रा उत्तर बता जा (राधे!)
कन्हैया (कन्हैया!)
कन्हैया (ज़ोर से बोलो!)

कन्हैया Twitter पे आजा (आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा (बना जा)
कन्हैया Twitter पे आजा (आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा (बना जा)

Keyboard पे हमारे Rahul Tiwari के लिए ज़ोरदार तालियाँ
Vakil Sahab की तरफ़ से सौ रुपए का ईनाम
धन्यवाद
अपने हाथ ऊपर करके खड़े हो जाइए
मेरे साथ गाइए

हो, घोर कलियुग में ये जग तेरा पथ से ही भटका है (पथ से ही भटका है)
तुझसे हट कर ध्यान सबका जो phone पे अटका है (phone पे अटका है)
बहुत ही बेकार चीज़ है ये phone
फेंक दीजिए
घोर कलियुग में ये जग तेरा पथ से ही भटका है (पथ से ही भटका है)
तुझसे हट कर ध्यान सबका जो phone पे अटका है (phone पे अटका है)

फिर ज़रा एक बार ले-ले, ग्यारहवाँ अवतार ले-ले
Digital रूप में ही (होय) चाहे इस बार ले-ले (होय)
मन का हुआ फ़ज़ीता, फिर से पढ़ा दे गीता
हमें उपदेश देने आ, आ, आ, आ, आजा

कन्हैया (कन्हैया!)
कन्हैया Twitter पे आजा (आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा (बना जा)

सवालों से भरा ये मन है मेरा
तू आके ज़रा उत्तर बता जा (राधे!)
कन्हैया (कन्हैया!)
कन्हैया (ज़ोर से बोलो!)

कन्हैया Twitter पे आजा (आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा

हो, orchestra बाजे, chorus भी साजे
झन-झन गूँजे बिजली की guitar
आजा, दो नैनन की प्यास मिटा जा
आ भी जा, मेरे द्वारका के राजा

Feel के साथ

(घनश्याम मेरे, आजा)
(घर में अँधेरे, आजा)
(हो रात आधी चाहे)
(तड़के सवेरे, आजा)
(आँगन सजाने आजा)
(माखन चुराने आजा)
(जन्मों-जनम की लागी)
(मन की बुझाने आजा)

रस्में अनोखे, आजा
राधे को लेके आजा
बंधु सुदामा को भी
पीछे बिठा के आजा

आजा, आजा, आजा, आजा
आजा, आजा, आजा, आजा, आ

कन्हैया Twitter पे आजा (आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा (बना जा)
कन्हैया Twitter पे आजा (आजा-आजा)
भगत की बिगड़ी बना जा (बना जा)

मुझे और मेरे इस प्यारे से orchestra को
यहाँ पर आमंत्रित करने के लिए
सेवा मंडल का मैं बहुत आभारी हूँ
उम्मीद करता हूँ, आपको ये भजन अच्छी लगी होगी
मेरा नाम है Bhajan Kumar
Follow me on my channel



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link