Badal Sa

बादल सा बरस जाऊँ
बनके बारिश तुझको भिगाऊँ
एक पल दूर रहा ना जाए
अब तो आदत सी है तू

बादल सा बरस जाऊँ
बनके बारिश तुझको भिगाऊँ
एक पल दूर रहा ना जाए
अब तो आदत सी है तू

आँखों की ये मदहोशी दिल की बेचैनी बढ़ाए
निगाहों की ये शरारत रूह में आग लगाए

बादल सा बरस जाऊँ
बनके बारिश तुझको भिगाऊँ

इश्क़ की ये रात है, प्यासे दिल की तू प्यास है
मिल जाने दे लबों को लबों से, पहली ये मुलाक़ात है
ये गहरा समुंदर है इश्क़ का, डूबना तेरे साथ है

बादल सा बरस जाऊँ
बनके बारिश तुझको भिगाऊँ
बादल सा बरस जाऊँ
बनके बारिश तुझको भिगाऊँ

बे-मौसम बरसात है, भीगना तेरे साथ है
मिल जाने दे जिस्म से जिस्म को, ठंड की बरसात है
बदला है मौसम ये इश्क़ का, तू जो मेरे पास है

बादल सा बरस जाऊँ
बनके बारिश तुझको भिगाऊँ
बादल सा बरस जाऊँ
बनके बारिश तुझको भिगाऊँ



Credits
Writer(s): Arvind Kumar, Jitendra Kumar Rambihari, Nagen Seal Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link