Dil Jashn Bole

One Day चमत्कार भी है
One Day में तकरार भी है
हर किसी की धड़कनें भी डोले

दिल, "जशन-जशन" बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले, बोले, बोले, बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले

पूरे दम से और जोश से खिलाड़ी भिड़ेंगे
देखो, चमकें फिर खेल खतरनाक लड़ेंगे
हो, अपनी टीमों की jersey पहने के ready रहना सभी
होगा एक दिन में गाना-बजाना, रोना-हँसना सभी

One Day चमत्कार भी है
One Day में तकरार भी है
हर किसी की धड़कनें भी डोले

दिल, "जशन-जशन" बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले, बोले, बोले, बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले

खेले जा
हाँ, One Day तू खेले जा
खेले जा
हाँ, One Day तू खेले जा

One Day is all you got, round the clock
Ready or not?
One Day you gonna be kings on the block
Ready or not?

मचेगा शोर-शोर
हर team है hardcore
You gotta be more ज़ोर
लगा के पूरा खेले जा
जम के तू खेले जा
One Day तू खेले जा

ओ, दुनिया में इससे बड़ा
तो कोई मौक़ा नहीं है
दे पूरा ही दम लगा
के सबकी ज़ुबाँ कह रही है

घर चाहे office हो, freeway या traffic हो
सबकी नज़र score पे है
के दिल तो करोड़ों का साथ में है धड़का
हर six और four से है

One Day चमत्कार भी है
One Day में तकरार भी है
हर किसी की धड़कनें भी डोले

दिल, "जशन-जशन" बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले, बोले, बोले, बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले

खेले जा
हाँ, One Day तू खेले जा

दिल, "जशन-जशन" बोले, बोले, बोले, बोले
दिल, "जशन-जशन" बोले



Credits
Writer(s): Saaveri Verma, Shloke Lal, Chakraborty Pritam, Charan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link