Meri Jaan

कल देखा तुझे धीमे-धीमे मुस्कुराते
ये आँखें तेरी कह रही थीं मीठी बातें
अभी-अभी ये दिल ने है कहा
कल तक मेरा था, अब तेरा हुआ, हाँ

हम क्यूँ मिल रहे हैं, फिर से मिल रहे हैं तू बता ना
ये क्यूँ आधी-आधी सी आशिक़ी है समझा ना
हाँ, समझा ना, हाँ, समझा ना, ओ, मेरी जाँ

हो, होगी कोई इतनी हसीं, सोचा ना था
मिल, मिल जाएगी मुझको वही ये होना ही था
धीरे-धीरे से मुझको मैं खो चुका
तू ही ना जाने, क्या तूने कर दिया, हाँ

हम क्यूँ मिल रहे हैं, फिर से मिल रहे हैं तू बता ना
ये क्यूँ आधी-आधी सी आशिक़ी है समझा ना
हाँ, समझा ना, हाँ, समझा ना, ओ, मेरी जाँ

तन्हा जियूँ मैं, ऐसा ना हो
आँखों को हर पल तुम ही दिखो
ये आख़िरी है दुआ
तेरा-मेरा कुछ ऐसा प्यार है
एक पल में ये १०० बार है, hey

हम क्यूँ मिल रहे हैं, फिर से मिल रहे हैं तू बता ना
ये क्यूँ आधी-आधी सी आशिक़ी है समझा ना, हाँ
हम क्यूँ मिल रहे हैं, फिर से मिल रहे हैं तू बता ना
ये क्यूँ आधी-आधी सी आशिक़ी है समझा ना
हाँ, समझा ना, हाँ, समझा ना, ओ, मेरी जाँ, हाँ



Credits
Writer(s): Kunwar Juneja, Raghav Sachar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link