Tum Mere Kya Ho

रह नहीं सकूँ मैं बिन तुम्हारे, तुम मेरे क्या हो?
जानते हो मेरे राज़ सारे, तुम मेरे क्या हो?
नींदों में जो रहूँ मैं, करवटें जो लूँ मैं
चादर ओढ़ते हो तुम ठीक से

चुप अगर रहूँ मैं, कुछ भी ना कहूँ मैं
सब जान लेते मुझे देख के

जाने ना कैसे कुछ भी नहीं होके
सब मेरा तुम ही हो
तुम मेरे, तुम मेरे क्या हो?

जाने ना कैसे कुछ भी नहीं होके
सब मेरा तुम ही हो
तुम मेरे, तुम मेरे क्या हो?

तुझको रोज़ाना देखूँ फिर भी तू हर-पल नया सा लगे है
अब उमर सारी रहना चाहूँ जहाँ मैं, तू ही वो जगह है
जिस भी ओर तुम हो उस तरफ़ चलूँ तो
पैरों के पहले ये धड़कन बढ़े

बस में मेरे जो हो, कुछ भी बन सकूँ तो
हर ज़िंदगी में तेरे ही बनें

जाने ना कैसे कुछ भी नहीं होके
सब मेरा तुम ही हो
तुम मेरे, तुम मेरे क्या हो?

जाने ना कैसे कुछ भी नहीं होके
सब मेरा तुम ही हो
तुम मेरे, तुम मेरे क्या हो?

ਹੂੰ ਤੇਰੇ ਲਈ ਮੈਂ
ਹੂੰ ਤੇਰੇ ਲਈ ਮਾਹੀ, ਹੂੰ ਤੇਰੇ ਲਈ ਮੈਂ
ਹੂੰ ਤੇਰੇ ਲਏ ਮੈਂ ਤਾਂ, ਹੂੰ ਤੇਰੇ ਲਈ ਮੈਂ
ਹੂੰ ਤੇਰੇ ਲਈ ਮਾਹੀ, ਹੂੰ ਤੇਰੇ ਲਈ ਮੈਂ (ਹੂੰ ਤੇਰੇ-)



Credits
Writer(s): Abhijeet Srivastava, Shayra Apoorva
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link