Tum Jaise Ho

तुम जैसे हो
मुझसे अलग है, बिल्कुल नया है
तुम जैसे प्यार करो
मुझसे अलग है, फ़िर भी बयाँ हो रहा है

ना जानूँ जिन जज़्बात को, ना जाऊँ मैं वहाँ
के डर जाऊँ ना कहीं, हरकतें कुछ तुम करो
के इस घड़ी में, इस पल में जो भी तुम कहो, बस वो ही जानूँ
महसूस जो कराओ, बस वो ही चाहूँ

अलग से तरीक़े, अलग से बयाँ है
सही क्या, ग़लत, ना पता है
जो भी है जैसा है, कुछ तो हुआ है
देखो, असर हो रहा है

तुम जैसे हो
मुझसे अलग है, बिल्कुल नया है
तुम जैसे प्यार करो
मुझसे अलग है, फ़िर भी बयाँ हो रहा है

Mmm, तुम जैसे हो
Mmm, तुम जैसे हो

कभी पहुँचे हम तक
कभी खो भी जाए
यूँ सीखें हम जैसे बातें नयी
जो लगे जानी-पहचानी

ना जानूँ जिन जज़्बात को, ना जाऊँ मैं वहाँ
के डर जाऊँ ना कहीं, हरकतें कुछ तुम करो
के इस घड़ी में, इस पल में जो भी तुम कहो, बस वो ही जानूँ

तुम जैसे हो
मुझसे अलग है, बिल्कुल नया है
तुम जैसे प्यार करो
मुझसे अलग है, फ़िर भी बयाँ हो रहा है

Mmm, तुम जैसे हो
Mmm, तुम जैसे हो

Mmm, तुम जैसे हो
Mmm, तुम जैसे हो



Credits
Writer(s): Utsavi Jha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link