Jaanu Na

ओ, यारा, हो, यारा
हो, यारा, ओ, यारा

इक शाम सजी है दिल के फ़लक पे
इक सुबह है ठहरी आँखों की पलक पे
हो-हो, इक शाम सजी है दिल के फ़लक पे
इक सुबह है ठहरी आँखों की पलक पे

इक ख़ुशबू पूछ रही है मुझसे मिज़ाज मेरा
क्यूँ रंग बदल रहा है चेहरा ये आज मेरा

जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
क्यूँ रंग बदल रहा है चेहरा ये आज मेरा
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना

हो, तेरे-मेरे दरमियाँ ये दूरी थी, जो अब दूर ना हो जाए
रफ़्ता-रफ़्ता अनकही सी दिल की गुज़ारिश मंज़ूर ना हो जाए

इक तमन्ना जाग उठी है, दिल है बेहाल मेरा
इक तमन्ना जाग उठी है, दिल है बेहाल मेरा
क्यूँ दिल मचल रहा है बन के ख़याल तेरा

जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
क्यूँ दिल मचल रहा है बन के ख़याल तेरा
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना

ओ, यारा, हो, यारा
ओ, यारा, ओ, यारा
ओ, यारा, हो, यारा
ओ, यारा, हो, यारा

हो, धीरे-धीरे बेख़ुदी में, तेरे नशे में अब चूर ना हो जाएँ
दिल ये हमारा दिल की ख़ातिर दिल के हाथों मजबूर ना हो जाए

इक अरमाँ पूछ रहा है तुझसे सवाल मेरा
इक अरमाँ पूछ रहा है तुझसे सवाल मेरा
क्यूँ जीना हो रहा है इतना मुहाल मेरा

जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना
क्यूँ जीना हो रहा है इतना मुहाल मेरा
जानूँ ना, जानूँ ना, जानूँ ना

ओ, यारा, हो, यारा
ओ, यारा, ओ, यारा
ओ, यारा, हो, यारा
हो, यारा, हो, यारा



Credits
Writer(s): Rahul Jain
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link