Aankhon Mein

हाँ, किसी, किसी, किसी को कभी, कभी, कभी तो
कहीं, कहीं, कहीं पे मिलोगे, मिलोगे, मिलोगे तुम
जहाँ-जहाँ जाओगे, ढूँढोगो हमीं को
बेचैन दिल को कैसे समझाओगे?

है अभी जो यही, उसको जी लेते हैं
कल की किस की भला ख़बरदारी है
आँखों से ही अभी हर ग़म पी लेते हैं
दो पल की तो ये उम्र सारी है

आँखों में बातें जारी हैं
ये पल-दो-पल की यारी है
कर लें कुछ बातें अनकही
आ, सजना, रात ये सारी है

आँखों में बातें जारी हैं
ये पल-दो-पल की यारी है
कर लें कुछ बातें अनकही
आ, सजना, रात ये सारी है

कैसे रोकें तुम्हें?
कैसे जाने ना दें?
आँखों में भर के तुम्हें
कोई ख़्वाब आने ना दें

बिखरी तेरी ज़ुल्फ़ें सभी गिरने दो चेहरे पे
इनमें ही तो मेरी जान जारी है
धीमे से साँसों में बहने दो ख़ुद को यूँ
दो पल की तो ये उम्र सारी है

आँखों में बातें जारी हैं
ये पल-दो-पल की यारी है
कर लें कुछ बातें अनकही
आ, सजना, रात ये सारी है

आँखों में बातें जारी हैं
ये पल-दो-पल की यारी है
कर लें कुछ बातें अनकही
आ, सजना, रात ये सारी है

आँखों में बातें जारी हैं



Credits
Writer(s): Aditya Rikhari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link