Ganraj Ganpati

गणपति आला रे आला, मच रही है धूम
शांताबाई, कांताबाई, सब रहे हैं झूम

आया है फिर से, वही दिन सुहाना
आया है फिर से, वही दिन सुहाना
झूमेगा मस्ती में, सारा जमाना
झूमेगा मस्ती में, सारा जमाना

गणपति बाप्पा आया रे
आया रे, आया रे, गणराज गणपति बाप्पा
फिर से आया रे
हो गणराज गणपति बाप्पा, फिर से आया रे

हो हुल्लड़ मचेगा, रंग फिर जमेगा
नाचेंगे झूमेंगे मिलके
पार्टी भी होगी, पूरे करेंगे, हम सारे अरमान दिल के
पार्टी भी होगी, पूरे करेंगे, हम सारे अरमान दिल के

अब तो ख़ुशी का नहीं है ठिकाना
अब तो ख़ुशी का नहीं है ठिकाना
DJ पे गाना बजाया रे

आया रे, आया रे, गणराज गणपति बाप्पा
फिर से आया रे
गणराज गणपति बाप्पा फिर से आया रे

हे अक्खा बरस का, waiting खत्म हुआ
कब से था तुझको बुलाया
लोचा नहीं है लफड़ा नहीं है, चंदा भी जमकर है आया
लोचा नहीं है लफड़ा नहीं है, चंदा भी जमकर है आया

तेरी दया है, हम सब पे बाप्पा
तेरी दया है, हम सब पे बाप्पा
तेरी ही हम पे छाया रे

आया रे, आया रे, गणराज गणपति बाप्पा
फिर से आया रे
हो गणराज गणपति बाप्पा, फिर से आया रे
गणपति बाप्पा मोराया

घालीन लोटांगण वंदीन चरण
डोळ्यांनी पाहीन रूप तुझें
प्रेमें आलिंगन आनंदे पूजिन
भावें ओवाळीन म्हणे नामा

त्वमेव माता च पिता त्वमेव
त्वमेव बंधुश्च सखा त्वमेव
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव
त्वमेव सर्वं मम देवदेव

कायेन वाचा मनसेंद्रियैर्वा
बुद्धात्मना व प्रकृतिस्वभावअत्
करोमि यत्सकलं परस्मै
नारायणायेति समर्पयामि

अच्युतं केशवं रामनारायणं
कृष्णदामोदरं वासुदेवं हरिम्
श्रीधरं माधवं गोपिकावल्लभं
जानकीनायकं रामचंद्रं भजे

हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे
हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे
हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे
हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण, हरे हरे



Credits
Writer(s): Abhdesh Goswami, Vishudhanand Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link