Tu Na Mila (feat. Sanxd)

जो तू ना मिला
तो जाहिर हुआ ये दर्द
रुका ये समा
ये क्या सिलसिला बता दे मर्ज

जो तू ना मिला
तो जाहिर हुआ ये दर्द
रुका ये समा
ये क्या सिलसिला बता दे मर्ज

जो तू ना मिला
जो तू ना मिला
तो टूटा रहा ये दिल

मैं जाना तेरे प्यार में था काफी सरफिरा
ये अश्क भी बता देंगे क्या मेरा है गिला
और कागज छोड़ो भर दिए है दिल के पन्ने भी
था जिन पर किस्मत ने लिखा था तेरा ही पता

हम भागे ज़माने से आगे पर तुझे मैं भुला क्या कभी भी नहीं
तू सौ रखे फासले दरमियान फिर भी हम यादों से मिटेंगे नहीं

तू खामियों में शामिल मेरी, मेरी ख्वाहिशों से बागी होती रही
वो हर दुआ में एक उदासी सी मेरी कामयाबी की कहानी थी

लफ़्ज़ों को पन्नों पे उतार बुन दिया है तेरा चेहरा
दिल की है ख्वाहिशें हजार पर आँखों में है तेरा पहरा

जो तू ना मिला
तो जाहिर हुआ ये दर्द
रुका ये समा
ये क्या सिलसिला बता दे मर्ज

जो तू ना मिला
जो तू ना मिला
तो टूटा रहा ये दिल

हम साथ थे अब यादे बन गए
छूना सकू वो तुम तारे बन गए
किस्से थे काफी तेरे
लिखने बैठा तो जाने जा गाने बन गए

ना झूठी तुम कसमें दिलाओ
क्यु लोगों को तेरी ही नज्मे सुनाऊ
अब करते नी बातें तुम हमसे क्या
जाने जा तुमको मैं चुभने लगा हू?

हुए थे तुम जो खफा तो
जाने जा मैं भी क्यु जी ना सका?
चाहा था खुद से भी ज्यादा तू जाने ना
फिर भी क्यु मिल ना सका?

इंतजार में बैठा तुम आए नहीं
बेवक्त ही आके सताये कई
करनी है बाते कई
जला सकता हू तस्वीरे यादे नही

जो तू ना मिला
तो जाहिर हुआ ये दर्द
रुका ये समा
ये क्या सिलसिला बता दे मर्ज

जो तू ना मिला
तो जाहिर हुआ ये दर्द
रुका ये समा
ये क्या सिलसिला बता दे मर्ज

जो तू ना मिला
जो तू ना मिला
तो टूटा रहा ये दिल



Credits
Writer(s): Sanxd, Venom Ancce
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link