Waada Hai

तुझसे शुरू, हुआ जो तुझसे शुरू
वो क़िस्सा तुझ पे ही ले हुआ ख़तम
होगा नहीं, ये हमसे होगा नहीं
किसी को देंगे नहीं तेरी जगह हम

"तेरे बिना जिएँ तो क्यूँ?"
ये सवाल बार-बार आता है
तेरे अगर ना हो सके
किसी और के ना होंगे, वादा है
किसी और के ना होंगे, वादा है

वही रोज़ तेरी कमी
वही आँख में है नमी
वही दूरियाँ सताएँ
बता क्या करूँ?

जिसे तू ना "अपना" कहे
जहाँ तू ना आके रहे
वो दिल मैं खुद तोड़ दूँ

है आशिक़ी तू आख़िरी
है ज़िद मेरी तू आख़िरी
आँसू मेरा, मेरी हँसी तू आख़िरी

"तेरे बिना मैं कुछ नहीं"
ये ख़याल बार-बार आता है
तेरे अगर ना हो सके
किसी और के ना होंगे, वादा है
किसी और के ना होंगे, वादा है

आए, ना आए, मर्ज़ी तेरी
यारा, खुली हैं बाँहें मेरी
तेरी गली से ता-ज़िन्दगी
होगी जुदा ना राहें मेरी

"क़िस्सा ये क्यूँ आधा रहा?"
ये मलाल बार-बार आता है
तेरे अगर ना हो सके
किसी और के ना होंगे, वादा है
किसी और के ना होंगे, वादा है



Credits
Writer(s): Arjun Kanungo, Manoj Muntashir
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link