Sifar

ना पास आया मेरे आसमाँ
ना पैरों को लग पाया पर

लो, कर लिया हर सफ़र
लो, कर लिया हर सफ़र
सब सिफ़र, सिफ़र
तूफ़ान में लेकर सपनों के छाते
चल दिए थे तिनके
पैरों पे बाँध कर हिम्मत के फीते
चल दिए थे बनके

ना रास आया मुझे रास्ता
ना मंज़िल आई मुझको नज़र

ख़ुद की नहीं अब ख़बर
ख़ुद की नहीं अब ख़बर
सब सिफ़र, सिफ़र

Mmm-oh-oh-ohh
ख़ुद की नहीं अब ख़बर
ख़ुद की नहीं अब ख़बर
सब सिफ़र, सिफ़र
हाल दुनिया का, चाल दुनिया की
चल दिए बदलने हम
हाल दुनिया का, चाल दुनिया की
चल दिए बदलने हम

कुछ रह गई मुझसे कसर
कुछ लग गई ख़ुद की नज़र

लो, लौट आया मगर
लो, लौट आया मगर
सब सिफ़र, सिफ़र

Mmm-oh-oh-ohh
ख़ुद की नहीं अब ख़बर
ख़ुद की नहीं अब ख़बर
सब सिफ़र, सिफ़र



Credits
Writer(s): Kausar Munir, Ananya Purkayastha, Abhishek Arora
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link