Afghan Jalebi (Ya Baba) [From "Phantom"]

मक़्तूल जिगर (या बाबा)
क़ातिल है नज़र (या बाबा)
इक माह-जबीं (या बाबा)
इक नूर-ए-नगीं (या बाबा)

रब की रुबाई (या बाबा)
या है तबाही (या बाबा)
गर्दन सुराही (या बाबा)
बोली इलाही (या बाबा)

अफ़गान जलेबी, माशूक़ फ़रेबी
घायल है तेरा दीवाना, भाई वाह, भाई वाह!
बंदूक दिखा के क्या प्यार करेगी?
चेहरा भी कभी दिखाना, भाई वाह, भाई वाह!

अफ़गान जलेबी, माशूक़ फ़रेबी
घायल है तेरा दीवाना, भाई वाह, भाई वाह!
बंदूक दिखा-दिखा के क्या प्यार करेगी?
चेहरा भी कभी दिखाना, भाई वाह, भाई वाह, भाई वाह, भाई

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा
अँगूठी में कैद तेरी उँगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा
अँगूठी में कैद तेरी उँगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा

देख दराज़ी (वल्लाह), बंदा नमाज़ी (वल्लाह), खेल के बाज़ी (वल्लाह) ख़ामख़ा
अब ठहरा ना किसी काम का (वल्लाह, वल्लाह)
मीर का कोई (वल्लाह) शेर सुना के (वल्लाह), घूँट लगा के (वल्लाह) जाम का
मैं रहा ख़ान महज़ नाम का

ओए, लख़्त-ए-जिगर (या बाबा)
ओए, नूर-ए-नज़र (या बाबा)
इक तीर है तू (या बाबा)
मैं चाक-जिगर (या बाबा)

बंदों से नहीं तो, अल्लाह से डरेगी
वादा तो कभी निभाना, भाई वाह, भाई वाह, भाई वाह, भाई

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा
अँगूठी में कैद तेरी उँगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा

ख़्वाजा जी के पास तेरी चुगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा
अँगूठी में कैद तेरी उँगली करूँगा
मैं तेरी चुगली करूँगा, हाँ, तेरी चुगली करूँगा

गुल-ए-गुलज़ार (या बाबा)
मेरे सरकार (या बाबा)
बड़े मंसूब (या बाबा)
तेरे रुख़्सार (या बाबा)

हाए, शमशीर निगाहें
चाबुक सी अदाएँ
नाचीज़ पे ना चलाना
भाई वाह, भाई वाह!

बन्दूक दिखा-दिखा के क्या प्यार करेगी?
चेहरा भी कभी दिखाना, भाई वाह, भाई वाह!



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link