Sajna Ji Vaari Vaari

सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है

सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है

चरणों में जो ना जगह पाऊँ जी मैं
चरणों में जो ना जगह पाऊँ जी मैं
तो मेरा जीना ही बेकार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है

मेरा मान है तू, अभिमान है तू
मेरी पूजा है तू, मेरा ध्यान है तू
तू देवता मैं पुजारन, सजना, तुझपे मैं अर्पण

तेरे गुनगाण ही तो गाऊँ जी मैं
ओ, तेरे गुनगाण ही तो गाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है

सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है

(हो-हो-हो, वारी-वारी)
(हो-हो-हो, वारी-वारी)
(हो-हो-हो, वारी-वारी)
(हो-हो-हो, वारी-वारी)
(हो-हो-हो, वारी-वारी)
(हो-हो-हो)

ओ, मेरी धड़कन में तू, मेरे तन-मन में तू
मेरी साँसों में तू, मेरे नैनन में तू
तू है तो चमके कजरा, तू है तो महके गजरा

तेरे बिना तो ना जीने पाऊँ जी मैं
हाँ, तेरे बिना तो ना जीने पाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है

सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
सजना जी वारी-वारी जाऊँ जी मैं
तू ही तो मेरा संसार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है

चरणों में जो ना जगह पाऊँ जी मैं
चरणों में जो ना जगह पाऊँ जी मैं
तो मेरा जीना ही बेकार है
ऐसा मेरा प्यार है, ऐसा मेरा प्यार है



Credits
Writer(s): Javed Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link