Jabse Tumko Dekha - From "Kaalia"

जबसे तुमको देखा
देखा ही करते है
जबसे तुमको देखा
देखा ही करते है
तुम्ही कुछ बतलाओ
इस को क्या कहते है
L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E

जबसे तुमको देखा
जीते है मरते है
जबसे तुमको देखा
जीते है मरते है
तुम्ही कुछ बतलाओ
इस को क्या कहते है
L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E

दुनिया लगने लगी
कोई सपनों की वादी
मौसम पहले ना
था कभी इतना गुलाबी
दुनिया लगने लगी
कोई सपनों की वादी, सपनों की वादी
मौसम पहले ना
था कभी इतना गुलाबी, इतना गुलाबी
आज तोह मुझपे ना
जाने कैसी है यह बेखुदी
L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E

जबसे तुमको देखा
जीते है मरते है
तुम्ही कुछ बतलाओ
इस को क्या कहते है
L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E

तारा रा तारा रा तारा रा तारा रा
ला ला ला ला ला

जानम जाते हो उधर
कहा छोडो यह नज़ारे
आओ अपना नजारा
देखो दिल में हमारे
जानम जाते हो उधर
कहा छोडो यह नज़ारे,छोडो यह नज़ारे
आओ अपना नजारा
देखो दिल में हमारे, दिल में हमारे
तुम हो वहाँ भी यहाँ भी यह कैसी जादुगरी

L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E
जबसे तुमको देखा
जीते है मरते है
तुम्ही कुछ बतलाओ
इस को क्या कहते है
L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E

तुम मिल गए तोह
बदल गए दिन जीवन के
आके जाये ना बहार
कभी अपने चमन से
तुम मिल गए तोह
बदल गए दिन जीवन के,दिन जीवन के
आके जाये ना बहार
कभी अपने चमन से,अपने चमन से
जो भी चाहा वही
पाया अपनी यही जिंदगी
L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E
जबसे तुमको देखा
जीते है मरते है
तुम्ही कुछ बतलाओ
इस को क्या कहते है
L.O.V.E L.O.V.E L.O.V.E
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला
L.O.V.E L.O.V.E
L.O.V.E L.O.V.E
L.O.V.E L.O.V.E



Credits
Writer(s): R. D. Burman, Majrooh Sultanpuri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link