Samandar Sharaab

मुझे बाँहों में तेरी होश ना था
ज़रा बेज़ुबाँ था मैं, ख़ामोश ना था

तिनका-तिनका सहारा छोड़ के दिल
तिनका-तिनका सहारा छोड़ के दिल
जानकर डूबा, तेरा दोष ना था

इश्क़ झूठा...
इश्क़ झूठा सही, बेहिसाब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो

ओ, मेरी हालत, सनम, तुम ख़राब कर दो
मेरी हालत, सनम, तुम ख़राब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो

यही सोच फिर तुमने वादा किया था

यही सोच फिर तुमने वादा किया था
कि मुझको ख़बर थी कि आधा किया था
वही बात फिर पूछता हूँ कि मुझसे
कभी प्यार क्या ख़ुद से ज़्यादा किया था

इस बेवफ़ा...
इस बेवफ़ा हक़ीक़त को ख़्वाब कर दो
इस बेवफ़ा हक़ीक़त को ख़्वाब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो

ओ, मेरी हालत, सनम, तुम ख़राब कर दो
मेरी हालत, सनम, तुम ख़राब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो
फिर सारे समंदर शराब कर दो



Credits
Writer(s): Jay Kirit Tanna, Harshit Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link