Ram Aayenge

(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)

राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी
दीप जला के दीवाली मनाऊँगी
राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी
दीप जला के दीवाली मनाऊँगी

मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)

मैं तो रुचि-रुचि भोग लगाऊँगी
माखन-मिश्री मैं श्याम को खिलाऊँगी
मैं तो रुचि-रुचि भोग लगाऊँगी
माखन-मिश्री श्याम को खिलाऊँगी

प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे
हो, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

(राम आएँगे)
(राम आएँगे)



Credits
Writer(s): Traditional, Vickky Agarwal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link