Naach Naach (From "Khichdi 2")

सारी सब चिंताओं का अब happy ending हो गया
ख़ुशी के मारे dance floor पे दिल का landing हो गया
हाँ, सारी सब चिंताओं का अब happy ending हो गया
ख़ुशी के मारे dance floor पे दिल का landing हो गया
हैं मस्ती का मौका, जश्न की हैं रात
हिलइके-डुलइके कमरिया को आज

ओए-होए-होए
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच

धड़कने आज़ाद हुई, दिल इश्क़ करेगा खुल के
ज़िंदा दिल ये जाँ हुई अब जियेंगे जी भर के
धड़कने आज़ाद हुई, दिल इश्क़ करेगा खुल के
ज़िंदा दिल ये जाँ हुई अब जियेंगे जी भर के
फ़िक्रे-शिक्रे अब सारी, अब धो कर भर रखेंगे
अपनी ही शर्ते होंगी, अपना ही rule लिखेंगे
चल मन की निकाल आज सारी भड़ास
अब खोकर के सब सारे होश-ओ-हावास

ओए-होए-होए
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच

आपसे पहले life में बड़ा भयंकर डर था
Panik में थीं सासें अपनी danger बड़ा सबर था
आपसे पहले life में बड़ा भयंकर डर था
Panik में थीं सासें अपनी danger बड़ा सबर था
हर खौफ को अब हर डर को, अ जी हमने भागा दिया हैं
लेके गालों को हमने, चुम्मे से सजा दिया हैं
मिला हैं ये moment बड़ा ही झक्कास
अब जो भी करेंगे, करेंगे बिंदास

ओए-होए-होए
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच
तू नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच-नाच

(नाच-नाच-नाच)
(नाच-नाच-नाच)



Credits
Writer(s): Manoj Yadav, Chirantan Bhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link