Koi Umeed

कोई उम्मीद बर नहीं आती
कोई उम्मीद बर नहीं आती
कोई सूरत नज़र नहीं आती
कोई सूरत नज़र नहीं आती
कोई उम्मीद

मरते हैं आरज़ू में मरने की
मरते हैं आरज़ू में मरने की
मरते हैं आरज़ू में मरने की
मौत आती है पर नहीं आती
मौत आती है पर नहीं आती
कोई उम्मीद बर नहीं आती
कोई उम्मीद

काबे किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब'
काबे किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब'
काबे किस मुँह से जाओगे 'ग़ालिब'
शर्म तुम को मगर नहीं आती
शर्म तुम को मगर नहीं आती
कोई उम्मीद बर नहीं आती
कोई उम्मीद



Credits
Writer(s): Nusrat Fateh Ali 00162342985 Khan, Yousaf Salahuddin, Asadullah Khan Ghalib
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link