Raksha Bandhan - Reprise

पहली यारी तुमसे मेरी, पहला ग़ुस्सा तुमसे था
भाई, मेरे बचपन का तो पूरा क़िस्सा तुमसे था
आधा हिस्सा था वो मेरा, आधा हिस्सा तुमसे था
भाई, मेरे बचपन का तो पूरा क़िस्सा तुमसे था

रक्षाबंधन वादा है या धागा है प्यार का
ओ, धागा है प्यार का
थोड़ा सा है चंदन, छोटा सा है टीका
बंधन ज़िंदगी का

रक्षाबंधन वादा है या धागा है प्यार का
ओ, धागा है प्यार का
रक्षाबंधन वादा है या धागा है प्यार का
हो, धागा है प्यार का

थोड़ा सा है चंदन, छोटा सा है टीका
बंधन ज़िंदगी का
रक्षाबंधन वादा है या धागा है प्यार का
हो, धागा है प्यार का

सात रंग सच्चे सभी, कब हुए हैं कच्चे कभी
देखने को नाज़ुक हैं, पर टूटती ना डोरियाँ
चाहतों की झाँकी मिले, चिट्ठियों में राखी मिले
भूलती कभी ना बहनें, हों हज़ार दूरियाँ

रक्षाबंधन वादा है या धागा है प्यार का
ओ, धागा है प्यार का

माँ की एक परछाई सी बहन में दिखाई देती
और पिता नज़र आते हैं भाइयों की बात में
ख़ून का ये रिश्ता भी है, है ज़ुबाँ का नाता भी
मान जो लिया भाई तो साँस-साँस साथ में

रक्षाबंधन वादा है या दावा है प्यार का
ओ, दावा है प्यार का
थोड़ा सा है रेशम, थोड़ा सा है मीठा
बंधन ज़िंदगी का
रक्षाबंधन वादा है या धागा है प्यार का
ओ, धागा है प्यार का



Credits
Writer(s): Abhijit Khandelkar, Jayesh Barot
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link