Dhak Dhak Dhak

(धक-धक-धक-धक-धक-धक-धक-धक)
(धक-धक-धक-धक-धक)
(धक-धक-धक-धक-धक-धक-धक-धक)
(धक-धक-धक-धक-धक)

धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ
धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ

धक-धक-धक दिल धड़के, धड़कन गाए इक नग़्मा सा
धक-धक-धक इस धड़कन के हर नग़्मे को सुन ले ना
धक-धक-धक तू धड़कन की तड़पन को क्यूँ समझे ना?

धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ
धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ

धक-धक-धक दिल धड़के, धड़कन गाए इक नग़्मा सा
धक-धक-धक इस धड़कन के हर नग़्मे को सुन ले ना
धक-धक-धक तू धड़कन की तड़पन को क्यूँ समझे ना?

धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ
धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ

हाँ, दिल के फ़साने दिल को सुनाने हैं रुत सुहानी में
झील से नैना अपने बनाने हैं इस जवानी में
हाँ, दिल के फ़साने दिल को सुनाने हैं रुत सुहानी में
झील से नैना अपने बनाने हैं इस जवानी में

पल-पल-पल-पल-पल के
पल-पल-पल-पल-पल, हाँ

पल-पल-पल दो पल की गिन-गिन डाले इक सुरमा सा
पल-पल-पल उन पलकों में तू हमको भी बुन ले ना
धक-धक-धक तू धड़कन की तड़पन को क्यूँ समझे ना?

धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ
धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ

Mmm, spice it up, धक-धक, tonight
I filled up my heart, धक-धक, alright
I go down with you (uh), you go down with me
धक-धक, धक-धक (whoo), धक-धक, धक-धक, आह

Why'd you give it up? Uh (c'mon)
Why'd you give it up? Uh (c'mon)
Why'd you give it up? Uh
Why'd you give it up? Uh (c'mon)
Why'd you give it up? Uh (c'mon)
Why'd you give it up? Uh, uh, uh

हो, मेरी जवानी की ये कहानी तुम बिन अधूरी है
तेरा-मेरा होना, मेरा-तेरा होना अब तो ज़रूरी है
हो, मेरी जवानी की ये कहानी तुम बिन अधूरी है
तेरा-मेरा होना, मेरा-तेरा होना अब तो ज़रूरी है

जल-जल-जल-जल-जल-जल के
जल-जल-जल-जल-जल-जल, हो

जल-जल-जल, बुझ ना जाए चाहत अपनी, कुछ करना
जल-जल-जल, इक-दूजे बिन क्यूँ काटें हम दिन-रैना?
धक-धक-धक तू धड़कन की तड़पन को क्यूँ समझे ना?

धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ
धक-धक-धक-धक-धक क्यूँ?
धक-धक-धक-धक-धक, हाँ



Credits
Writer(s): Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link