Kishori Kuch Aisa

राधे, राधे, राधे, राधे, राधे

जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है (नाम लिया है)
जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है
ओ, जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है (श्री राधे)
जब गिरते हुए मैंने तेरे नाम लिया है
ओ, गिरने ना दिया, तूने मुझे थाम लिया है
गिरने ना दिया, तूने मुझे थाम लिया है

किशोरी, कुछ ऐसा इंतिज़ाम हो जाए
किशोरी, कुछ ऐसा इंतिज़ाम हो जाए (श्री राधे)
ओ, ज़ुबाँ पे "राधा, राधा, राधा" नाम हो जाए
ओ, ज़ुबाँ पे "राधा, राधा, राधा" नाम हो जाए
किशोरी, कुछ ऐसा इंतिज़ाम हो जाए
श्री राधे, कुछ ऐसा इंतिज़ाम हो जाए

जय राधे, जय राधे, राधे, श्री राधे
ओ, जय राधे, जय राधे, राधे, श्री राधे
किशोरी, कुछ ऐसा इंतिज़ाम हो जाए
श्री राधे, कुछ ऐसा इंतिज़ाम हो जाए

श्री राधे



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link