Achutam Keshvam Krishna Damodaram

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभम

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"?
(कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"?)
हम मीरा के जैसे बुलाते नहीं
(हम मीरा के जैसे बुलाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते हैं, "चावल वो खाते नहीं"?
(कौन कहते हैं, "चावल वो खाते नहीं"?)
हम सुदामा के जैसे खिलाते नहीं
(हम सुदामा के जैसे खिलाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"?
(कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"?)
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं
(माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते हैं, "भगवान खाते नहीं"?
(कौन कहते हैं, "भगवान खाते नहीं"?)
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं
(बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते हैं, "लाज वो बचाते नहीं"?
(कौन कहते हैं, "लाज वो बचाते नहीं"?)
द्रोपदी के जैसे हम बुलाते नहीं
(द्रोपदी के जैसे हम बुलाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते हैं, "माखन वो खाते नहीं"?
(कौन कहते हैं, "माखन वो खाते नहीं"?)
गोपियों की तरह हम खिलाते नहीं
(गोपियों की तरह हम खिलाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते हैं, "दुख वो मिटाते नहीं"?
(कौन कहते हैं, "दुख वो मिटाते नहीं"?)
हम नरसिंह के जैसे धयाते नहीं
(हम नरसिंह के जैसे धयाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)

कौन कहते है, "भगवान नाचते नहीं"?
कौन कहते है, "भगवान नाचते नहीं"?)
हम गोपियों के जैसे नचाते नहीं
(हम गोपियों के जैसे नचाते नहीं)

अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं
(अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं)
राम नारायणं जानकी वल्लभम
(राम नारायणं जानकी वल्लभम)



Credits
Writer(s): Traditional, Anil Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link