Mohabbat Me Teri

मोहब्बत में तेरी तड़पता क्यूँ ये मेरा दिल?
फूलों सा चेहरा हैं, पत्थर का हैं तेरा दिल
कलियों के बदले में काँटें मिले
खुशियों के बदले में रुसवाईयाँ
मोहब्बत में तेरी तड़पता क्यूँ ये मेरा दिल?

रिश्ते सभी क्यूँ भूल के? नाते सभी क्यूँ तोड़ के?
दीवाना मैं क्यूँ हो गया हूँ तेरे प्यार में?
रिश्ते सभी क्यूँ भूल के? नाते सभी क्यूँ तोड़ के?
दीवाना मैं क्यूँ हो गया हूँ तेरे प्यार में?

मंज़िल के बदले में तूफ़ाँ मिले है
अमृत के बदले में विषधर मिले है
मोहब्बत में तेरी तड़पता क्यूँ ये मेरा दिल?

कलियों के बदले में काँटें मिले
खुशियों के बदले में रुसवाईयाँ
क्या मैंने चाहा था और क्या मिला है मुझे

रिश्ते सभी क्यूँ भूल के? नाते सभी क्यूँ तोड़ के?
दीवाना मैं क्यूँ हो गया हूँ तेरे प्यार में?
इस नागिन की जुल्फ़ों में उलझा हूँ जैसे
जीना मुश्किल है मरना भी मुश्किल
क्या मैंने चाहा था और क्या मिला है मुझे



Credits
Writer(s): P.k. Mishra, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link