Tum Mile Dil Khile

तुम मिले, सिलसिले प्यार के चलने लगे
तुम मिले, सिलसिले प्यार के चलने लगे
तुमने हमसे दिल लगाया, हमको यूँ अपना बनाया
तुमने हमसे दिल लगाया, हमको यूँ अपना बनाया
क़ाफ़िले प्यार के चलने लगे

तुम मिले, सिलसिले प्यार के चलने लगे
तुम मिले, सिलसिले प्यार के चलने लगे
तुमने हमसे दिल लगाया, हमको यूँ अपना बनाया
तुमने हमसे दिल लगाया, हमको यूँ अपना बनाया
क़ाफ़िले प्यार के चलने लगे

नज़रें मिला के, पलकें झुका के तुमने किया इक़रार
मिल के भी हम मिल ना पाए, दिल हुआ मेरा बेक़रार
नज़रें मिला के, पलकें झुका के तुमने किया इक़रार
मिल के भी हम मिल ना पाए, दिल हुआ मेरा बेक़रार

नींद तुमने भी गँवाई, चैन हमने भी लुटाया
नींद तुमने भी गँवाई, चैन हमने भी लुटाया
क़ाफ़िले प्यार के चलने लगे

हर घड़ी, हर लम्हा, आ, तुझको मैं प्यार करूँ
आँखों में आ तुझको बसा लूँ, तेरा ही दीदार करूँ
हर क़तरा, हर जज़्बा तुझ पे ही निसार करूँ
आ, तुझको सीने से लगा लूँ, प्यार-प्यार बस प्यार करूँ

दर्द तुमने भी उठाया (चैन तुमने गँवाया)
दर्द तुमने भी उठाया (हाँ, चैन तुमने गँवाया)
क़ाफ़िले प्यार के चलने लगे

तू आस है, मेरे पास है, ऐसा एक एहसास है
तू धड़कन है साँसों में बसी, फिर क्यूँ तेरी तलाश है?
तू आस है, मेरे पास है, ऐसा एक एहसास है
तू धड़कन है साँसों में बसी, फिर क्यूँ तेरी तलाश है?

तन्हाई मुझे सताए, बेचैनी बढ़ती जाए
तन्हाई मुझे सताए, बेचैनी बढ़ती जाए
क़ाफ़िले प्यार के चलने लगे



Credits
Writer(s): Devendra Bambal, Raj Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link