Ab Tere Bin Ji Lenge Hum (From "Aashiqui: Super Jhankar Beat")

अब तेरे बिन जी लेंगे हम
ज़हर ज़िंदगी का पी लेंगे हम

क्या हुआ जो एक दिल टूट गया?
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया?

अब तेरे बिन जी लेंगे हम
ज़हर ज़िंदगी का पी लेंगे हम

तेरी आशिक़ी भी ये क्या रंग लाई?
वफ़ा मैंने की, तूने की बेवफ़ाई
मेरी भूल थी, मैं ये क्या चाहता था
किसी बेवफ़ा से वफ़ा चाहता था

तू जाने क्या बेक़रारी, बेदर्द, बे-मुरव्वत?
जा संगदिल हसीना, देखी तेरी मोहब्बत
अब मैंने जाना तुझको बेरहम

अब तेरे बिन जी लेंगे हम
ज़हर ज़िंदगी का पी लेंगे हम

सनम तोड़ देता मोहब्बत के वादे
अगर जान जाता मैं तेरे इरादे
किसे मैंने चाहा, कहाँ दिल लगाया
मैं नादान था, कुछ समझ ही ना पाया

मेरे आँसुओं के मोती, आँखों में बहता पानी
मेरे टूटे दिल के टुकड़े, तेरे प्यार की निशानी
कैसे मैं भूलूँगा तेरे सितम?

अब तेरे बिन जी लेंगे हम
ज़हर ज़िंदगी का पी लेंगे हम

क्या हुआ जो एक दिल टूट गया?
क्या हुआ जो एक दिल टूट गया?

अब तेरे बिन जी लेंगे हम
ज़हर ज़िंदगी का पी लेंगे हम

जी लेंगे हम, जी लेंगे हम
जी लेंगे हम, जी लेंगे हम



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link