Va Va Voom (From "The Archies")

One, two, three, go!

Va-va-voom, va-va-va-voom
वो जो मिले तो मैं होता हूँ गुम
Va-va-voom, va-va-va-voom
जो कहूँ मैं, क्या समझोगे तुम?

उसे मैं देखूँ तो मुझे ऐसा लगता है
दुनिया में कोई नहीं उस जैसा लगता है
मुझे यूँ लगता है तो क्यूँ लगता है?
मैंने आज तक ना जाना, हो

वो रूठ जाना, वो मुस्कुराना, हर एक रंग है अलग
है गुस्सा जैसे कि fuse off हो, जो वो हँस पड़े तो है जगमग
वो उठती पलके, वो झुकती पलके सवेरा और शाम है
ये मेरी धड़कन, ये मेरी साँसें ये सब उसी के तो नाम है

(Voom, va-va-voom, va-va-voom, voom)
(Voom, va-va-voom, va-va-voom, voom)
(Voom, va-va-voom, va-va-voom, voom)

Va-va-voom, va-va-va-voom
उसके जैसी कोई दूसरी कहाँ?
Va-va-voom, va-va-va-voom
ये भी सुन लो कि वो अभी है यहाँ

उसे friend कहूँ या girlfriend कहूँ?
अब जो भी है कहने का trend कहूँ
जो भी दिल में है कहूँ या चुप रहूँ?
मैंने आज तक ना जाना, हो

किसी में मैंने नहीं है देखा जो उसका अंदाज़ है
उसे बताता हूँ सारी बातें, वो मेरी हमराज़ है
मगर जो दिल की है बात असली, हो जाता हूँ गुम-सुम
के होंठों पर है बस इतना आता, "You are just so va-va-voom"

You're just simply va-va-voom
You are just so va-va-voom



Credits
Writer(s): Aloysuis Mendonsa, Shankar Mahadevan, Javed Akhtar, Ehsaan Noorani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link