Ram Aayenge

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम (आएँगे)
ओ, मेरी झोपड़ी के भाग आज (खुल जाएँगे, राम आएँगे)
ओ, राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम (आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)
कि राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम (आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)
मेरी (झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)

तो जिस-जिस को विश्वास है कि राम आएँगे
उठाना पूरे-पूरे हाथ, ऐसे तो आ ही रहे हैं, भई
ज़्यादा समय बचा नहीं है

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)
ओ, राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)
कि राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)

ओ, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)

(बलिहारी, बलिहारी, बलिहारी)

अगर आ गए तो क्या करना है?

ओ, राम आएँगे तो अँगना सजाऊँगी
(राम आएँगे तो अँगना सजाऊँगी)
ओ, राम आएँगे तो अँगना सजाऊँगी
(राम आएँगे तो अँगना सजाऊँगी)
दीप जला के दीवाली मैं मनाऊँगी
(दीप जला के दीवाली मैं मनाऊँगी)
ओ, दीप जला के दीवाली मैं मनाऊँगी
(दीप जला के दीवाली मैं मनाऊँगी)

मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएँगे, राम आएँगे
(मेरे जन्मों के सारे पाप मिट जाएँगे, राम आएँगे)
ओ, राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
राम (आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)

ओ, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)

और कितनों को विश्वास है कि राम आएँगे?
एक बार उठाना पूरे-पूरे हाथ
और तालियाँ ज़ोरदार एक साथ

(सियावर रामचंद्र की!)
(जय हो, जय हो, जय हो, जय हो)

अब आ गए
घर भी सजा दिया, दीपक भी जला दिया
अब किसकी बारी है?

राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
(राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी)
ओ, राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी
(राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी)
मीठे-मीठे उन्हें भजन सुनाऊँगी
(मीठे-मीठे उन्हें भजन सुनाऊँगी)
के मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी
(मीठे-मीठे मैं भजन सुनाऊँगी)

मेरी ज़िंदगी के सारे दुख मिट जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी ज़िंदगी के सारे दुख मिट जाएँगे, राम आएँगे)
ओ, राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)

ओ, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)

(बलिहारी)

अब किसकी बारी है?

ओ, मैं तो रोज-रोज भोग लगाऊँगी
(मैं तो रोज-रोज भोग लगाऊँगी)
कि मैं तो रोज-रोज भोग लगाऊँगी
(मैं तो रोज-रोज भोग लगाऊँगी)

माखन, मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी
(माखन, मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी)
कि माखन, मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी
(माखन, मिश्री मैं राम को खिलाऊँगी)

और?

प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे
(प्यारी-प्यारी राधे, प्यारे श्याम संग आएँगे, राम आएँगे)
ओ, राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)
कि राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)

ओ, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)
ओ, राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे)
श्री राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे
(राम आएँगे-आएँगे, राम आएँगे) और उठा कर पूरे-पूरे हाथ, तालियाँ एक साथ

ओ, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
(मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे)
ओ, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे

ओ, राम आएँगे
(ओ, राम आएँगे)
ओ, राम आएँगे
(ओ, राम आएँगे)
श्री राम आएँगे
(ओ, राम आएँगे)

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएँगे, राम आएँगे
(जय-जय सिया-राम)



Credits
Writer(s): Jaya Kishori
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link