Pyar Karna Seekh

लगी भेड़ियों की भीड़
तेरे प्यार में indeed
करता बातें मै स्टीक
Got the money that you need
पहले प्यार करना सीख
पहले प्यार करना सीख
तुझसे इक ही उम्मीद
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके

पाला मैंने कुत्ता तेरे जाने के बाद
मेरी मां ने खाना खाया मेरे खाने के बाद
और गाना मैंने गया दिल दुखाने के बाद
माँ ने लाख समझाया दिल आया नही बाज़
अब दिल में दर्द दिमाग में फसाद
था ये इतिफाक तुझे देखा उसके साथ
सोचूं फायदा ही क्या है पछताने से आज
तुझे आऊंगा याद मर जाने के बाद

कोई तो मिले जो उट पटांग सहे
जो मैं सुनना चाहूं हर इक बात कहे
जैसे हो परछाई मेरे साथ रहे
सुभा शाम दिन रात रहे
दिल तोड़ के ना जाए
मुंह मोड़ के ना जाए
चाहे कुछ भी हो जाए
मुझे छोड़ के ना जाए
और दिल ना दुखाए
दिल ना दुखाए मेरा दिल ना दुखाए
वो मुस्कुराए मेरे दिन बन जाए
खूबसूरत वो इतनी के खुद पे इतराए
वो बातें बनाके दीवाना बनाए
वादे करके दिखाए और कसमें भी खाए
मुझे नींद ना आए सारी रात जगाए
वो आंखे मिलाए मेरे दिल मे समाए
मैं मांगू दुआएं बस वो मिल जाए
पर नजरें चुराए शर्मा के चली जाए
गर सामने आए मेरा दिल रुक जाए
इंतजार में तेरे मेरीे तरसे निगाहें
हम पैरों तले तेरे फूल मुरझाए

लगी भेड़ियों की भीड़
तेरे प्यार में indeed
करता बातें मै स्टीक
got the money that you need
पहले प्यार करना सीख
पहले प्यार करना सीख
तुझसे इक ही उम्मीद
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके
लगी भेड़ियों की भीड़
तेरे प्यार में indeed
करता बातें मै स्टीक
Got the money that you need
पहले प्यार करना सीख
पहले प्यार करना सीख
तुझसे इक ही उम्मीद
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके
The money that you need
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख
जाके प्यार करना सीख



Credits
Writer(s): Sahil Nandal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link