UN-FORGOTTEN LOVE

तुझे अब भी याद मेरी आती है ना
तुझे ये काली राते सताती है ना
फिर मेरी आवाज सुनना चाहती है ना
है ना है ना है ना
तुझे अब भी याद मेरी आती है ना
तुझे ये काली राते सताती है ना
फिर मेरी आवाज सुनना चाहती है ना
है ना है ना है ना

तेरे होठों पे मीरा ही जिकर
पीआर मेरी जान मुझे तेरी नी फिकर
जेबी तू छोड़ के गई
रूठ ग्या क्र रब क्र खुद का कतल
जिंदा लस हू माई
तुझ से हु सिखा चल बाज हु माई
तूने ही सिखाया है हुनर
होठो से लग के होठ क्रदो कतल
अब पैसा पहले दुनिया साली खराब है
तेरी एचआर बैट इस दीमाग माई है
होठो पे दुआ या हाथ में मेरे जाम है
क्या दिल का अब धड़कने का काम है

तुझे अब भी याद मेरी आती है ना
तुझे ये काली राते सताती है ना
फिर मेरी आवाज सुनना चाहती है ना
है ना है ना है ना
तुझे अब भी याद मेरी आती है ना
तुझे ये काली राते सताती है ना
फिर मेरी आवाज सुनना चाहती है ना
है ना है ना है ना

मेरे बुरे तुझे कितने मील
कितनों ने पूजा तुझे कितने मेरे
कितनो ने पकड़ी तेरी बाहे
कितने आँसू तेरे लिए खून के रोये
मुर्दे कभी करते नी गइल
तुझे भी कभी कोई ऐसा ही मिला
जिस्पे तू लड़ै सब कुछ
या 1 दिन तू भी आशु खून के रोये
क्या तुझे मेरा प्यार अब भी याद है
क्या ऐसा प्यार मिला मेरे लिए बुरा है
या तू कि बेधि अकेली है
या अब तेरे दिल में मलाल है

तुझे अब भी याद मेरी आती है ना
तुझे ये काली राते सताती है ना
फिर मेरी आवाज सुनना चाहती है ना
है ना है ना है ना
तुझे अब भी याद मेरी आती है ना
तुझे ये काली राते सताती है ना
फिर मेरी आवाज सुनना चाहती है ना
है ना है ना है ना



Credits
Writer(s): Sumit Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link